Categories: हिमाचल

चंडीगढ़, दिल्ली और हरिद्वार के लिए चलेंगी दो-दो बसें: गोविंद ठाकुर

<p>परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला में बाहरी देशों और प्रदेशों से सैलानियों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हिमाचल और देश के अन्य राज्यों के बीच बसों का संचालन 90 प्रतिशत कम किया गया है। चण्डीगढ़, दिल्ली और हरिद्वार के लिए केवल दो-दो बसों के ही संचालन को अनुमति दी गई है। परिवहन मंत्री शनिवार को मनाली के परिधि गृह में कोरोना वायरस को रोकने के उपायों को लेकर किये गए प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक खुले प्रांगण में आयोजित की गई जहां सभी लोग एक से दो मीटर की दूरी बनाकर बैठे।</p>

<p>गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली देश-विदेश के सैलानियों के लिए पसंदीदा स्थल है और इस ओर पर्यटकों का रूख स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है और इसे रोकने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जिला में सैलानियों की आवाजाही पर 31 मार्च तक पूर्ण प्रतिबंध है और यदा-कदा कोई आ भी रहा है तो उसे बजौरा से वापिस भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजौरा में कुल्लू घाटी में प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है और कोई एक भी संदिग्ध जिला में प्रवेश न करें, इसपर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>&lsquo;जनता कफ्र्यू&rsquo; का सभी करें समर्थन</strong></span></p>

<p>वन मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया है। उन्होंने जिला के एक-एक व्यक्ति को इसका समर्थन करने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे रविवार को प्रातः 7 बजे से सांय 9 बजे तक अपने घरों में ही रहें, वहीं से कार्य करें। यह सावधानी सभी को बरतनी होगी। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रखें जाएं। सायं नौ बजे के बाद भी बाहर न घूमें और घर पर ही रहे। उन्होेंने कहा कि एक दिन घर में रहने से व्यक्ति को कोरोना से दूर रहने के लिए वांछित 36 घण्टे का समय मिल जाएगा। इतने समय में कोरोना वायरस को मानव शरीर न मिलने वह वह स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। इसकी चेन आगे नहीं बढ़ पाएगी। इसलिए आवश्यक है कि एक-एक व्यक्ति जनता कफ्र्यू का पालन करे।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>नग्गर खण्ड में 64 स्वास्थ्य टेस्ट की निःशुल्क सुविधा</strong></span></p>

<p>गोविंद ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला के नग्गर चिकित्सा खण्ड को 64 प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान करने के लिए चयनित किया गया है। यह सुविधा गत 23 जनवरी से प्रदान की गई है और नग्गर खण्ड को पायलट आधार पर चयनित किया गया है। उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। इसके लिए दो हब बनाए गए हैं मनाली तथा नग्गर। नेहरू युवा केन्द्र के वालन्टियरों द्वारा पल्चान, जगतसुख तथा ब्राण में जो सैम्पल लिए जा रहे हैं इनकी रिपोर्ट उसी दिन मनाली अस्पताल में दी जा रही है।</p>

<p>इसी प्रकार, रायसन, नग्गर तथा पतली कूहल से लोगों के नमूने एकत्र करके नग्गर अस्पताल में जमा करवाकर उसी दिन रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जा रही है। टैस्ट करवाने के लिए रक्त और पेशाब के नमूने 12.30 बजे लिए जा रहे हैं और लोगों को खाली पेट आने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि अगले माह राज्य की टीम नग्गर में इस पायलट प्रोजेक्ट का जायजा लेने आएगी जबकि मई माह में केन्द्रीय दल स्वयं इसकी सफलता को देखने के लिए आएगा।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>अस्पतालों में खांसी जुकाम के उपचार की अलग से सुविधा</strong></span></p>

<p>खण्ड चिकित्सा अधिकारी रणजीत सिंह ने वन मंत्री को अवगत करवाया कि मनाली अस्पताल में खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों के इलाज के लिए अलग से कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने लोगोें से आग्रह किया कि हल्की खांसी, जुकाम के लिए अस्पताल न आए, घर पर ही एतिहाती उपाय करें। अस्तपाल में अनावश्यक भीड़ से अन्य लोग भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मास्क की आवश्यकता केवल खांसी और जुकाम की स्थिति में ही पड़ती है, अन्यथा हर समय मास्क पहनना आवश्यक नहीं है।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(6038).jpeg” style=”height:567px; width:401px” /></p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: 13 से 19 अक्तूबर तक भव्य आयोजन, 332 देवता होंगे शामिल

  Kullu Dussehra 2024: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ  13 अक्तूबर को राज्यपाल शिव…

27 mins ago

हमीरपुर में नहीं जलेंगे दशहरे के पुतले, लोगों ने सरकार से की आयोजन की मांग

No effigy burning Hamirpur : हमीरपुर शहर में पिछले 3 वर्षों से दशहरे का आयोजन…

56 mins ago

Himachal: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 45वां प्रदेश अधिवेशन 7 से 9 नवंबर को हमीरपुर में

Hamirpur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 45वां प्रदेश अधिवेशन 7 से 9 नवंबर 2024 को…

58 mins ago

रतन टाटा के बाद नोएल टाटा को मिली टाटा ट्रस्ट की कमान

  Ratan Tata successor Noel Tata:  नोएल टाटा, जो दिवंगत रतन टाटा के सौतेले भाई…

1 hour ago

Himachal: एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट के लिए 20 हजार मांगे, पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

  Patwari arrested for bribe : हिमाचल प्रदेश के कांग`ड़ा जिले में स्टेट विजिलेंस एंड…

1 hour ago

आरएस बाली ने ब्रजेश्वरी मंदिर में परिवार सहित की पूजा-अर्चना, पूर्णाहुति डाली

RS Bali at Bajreshwari Temple : 11 अक्टूबर 2024 को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम…

2 hours ago