Follow Us:

नए विधायकों की शिमला विधान सभा में दो दिवसीय ट्रेनिंग सम्पन्न

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश 14 वीं विधानसभा में पहली बार चुनाव जीत कर आए 23 विधायकों के लिए आयोजित दो दिन का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ.
इस कार्यशाला में पार्लियामेंट रिसर्च स्टडीज की टीम द्वारा विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया. समापन पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान में विधायकों को संबोधित किया.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधायकों को संसदीय प्रक्रिया और संवैधानिक विषयों पर, नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है. विधायक के लिए समय की सीमा अवधि में अपनी बात को रखना. ऑनलाइन कामकाज निपटाना और उसे प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना जरुरी है. इसके लिए दो दिन का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नए विधायकों के लिए काफी कारगर साबित होगा.
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि इस बार विधानसभा में 23 नए विधायक पहली बार चुनकर आए है. जबकि 3 विधायक उपचुनावों में जीतकर आये हैं. ऐसे मे ये प्रशिक्षण इनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा और प्रदेश के बजट सत्र से पहले नए सदस्य जरूरी चीजें सीख लेंगे.