Follow Us:

स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को लेकर शिमला में दो दिवसीय कार्यशाला सुभारंभ

desk |

प्रदेश के स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पर मंथन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज शिमला के होटल हॉलीडे होम में हो गया है।

शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा और STARS परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही इस स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन कार्यशाला का शुभारंभ शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने किया। कार्यशाला में स्कूलों में चलाई जा रही व्यवसायिक शिक्षा और इसके उद्देश्यों को लेकर मंथन किया जा रहा हैं।

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सीनियर सेकेंड्री स्कूलों के करीब 95000 विद्यार्थियों को 16 ट्रेड में प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से इंडस्ट्रीज की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने के चैलेंज सहित अन्य विषयों पर मंथन कर सभी विषयों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

वोकेशनल ट्रेनिंग से ये बच्चे बारहवीं के बाद आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी का सामना करने के लिए वोकेशनल ट्रेनिग बहुत आवश्यक हैं। सभी के लिए सरकारी रोजगार मिलना संभव नहीं है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में यह बहुत जरूरी है।

इस कार्यशाला में पीएसएस सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन भोपाल के प्रो. विनोद कुमार शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर ( रिटा.) विशाल शर्मा, शहरी विकास विभाग हिमाचल के संयुक्त निदेशक जगन ठाकुर, बीएसएनएल के जनरल मैनेजर अरविंद शर्मा, नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (NSDC) के क्षेत्रीय प्रमुख जितेंद्र शर्मा, एनआईटी हमीरपुर के प्रो. राजेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रो. सोनिया व असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक कुमार व रणबीर सिंह, कृषि विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. मधु पटियाल व आईजीएमसी से डा. संतोष मांटा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।