Follow Us:

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 11 श्रद्धालु घायल, 2 की मौके पर मौत

|

  • दैनिक जागरण के पत्रकार सुरेंद्र राणा और निर्मला देवी की मौके पर मौत, 2 श्रद्धालु गंभीर
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई ट्रैवलर, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

Mahakumbh Road Accident 2024: हिमाचल प्रदेश के चढियार से महाकुंभ में आस्था का स्नान करने गए श्रद्धालुओं की ट्रैवलर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में दो की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में दैनिक जागरण के चढियार से पत्रकार सुरेंद्र राणा और चढियार की ही निर्मला देवी उर्फ गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई और बाकी 11 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि ट्रैवलर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही से हुई या कोहरे जैसी किसी अन्य वजह से। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और दुर्घटना की जांच जारी है।