मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थाचाधार में हुए एक दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला लता देवी की मौत की मौत हो गई। इसके चंद घंटे बाद उसके पति की मौत हो गई। थाचाधार नामक स्थान से करीब दो सौ मीटर गहरे नाले में लुढक़ती अभागी कार में खून से लथपथ लता देवी दर्द से कहरा रही थी।
इस दौरान उसका तीन साल का बेटा रूद्रांश भी कार में सवार था। असहनीय दर्द के दौरान पहले रूद्रांश की मां ने दम तोड़ा। जबकि उसके बेटे कार चालक समेत दो लोग घायल हो गए हैं जिसे मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया है। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ज्योति प्रकाश का कहना है कि कार दुघर्टना के समय खेम सिंह, लता देवी व उनका तीन साल का बेटा रूद्रांश कार की पिछली सीट पर सवार थे। जबकि कार चालक चंद्रमणि व फंट्र सीट पर बैठे संजय कुमार को कार में लगे ऐयर बैग बचा गए।
भले ही कार चालक चंद्रमणि व बगल में फंट्र सीट पर बैठा संजय कुमार दोनों घायल अवस्था में अस्पताल में उपचाराधिन है। रूद्रांश के दादा चतर सिंह जो पेशे से किसान है। उनका कहना है कि वे रूद्रांश का पालन पोषण कर उसे अच्छी शिक्षा प्रदान करवाऐगें। बता दें कि यह हादसा शनिवार को हुआ था। हादसे के बाद लता देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था और कुछ देर बाद लता देवी के पति खेम सिंह की भी मौत हो गई थी। वहीं थुनाग पुलिस ने मामला दर्ज हकर जांच शुरू कर दी है।