Follow Us:

दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत और 9 लोग घायल

desk |

हिमाचल में हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत और 9 लोग घायल हो गए हैं। पहला हादसा चंबा जिले के सलूणी में देखने को मिला है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हादसा सलूणी उपमंडल के चकोली-ढल्ला-लाहरा मार्ग बीती रात हुआ है. जहां एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई.घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतकों की पहचान खडजोता पंचायत के उप प्रधान नागेश और लाहरा गांव के डिपो होल्डर चतरोराम के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम कुलदीप है जो ढल्ला गांव का रहने वाला है.

वहीं, दूसरा हादसा मंडी में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हुआ। एक वॉल्वो बस और ट्रक की जोरदार भिंड़त हो गई, जिसमें बस और ट्रक ड्राइवर सहित करीब 8 लोग घायल हो गए हैं.
ये हादसा किरतपुर-नेरचौक फोरलने पर जड़ोल में हुआ है. बताया जा रहा है कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है. फिलहाल दोनों हादसों की जांच चली हुई है।