Follow Us:

टाउन हॉल पर निगम की दो-टूक, सरकार को दी चेतावनी

पी. चंद, शिमला |

शिमला टाउन हॉल का उद्घाटन क्या हुआ, अभी से इसकी होड़ में मामला तूल पकड़ने लगा है। इसे लेकर नगर निगम पार्षद सरकार से सीधी लड़ाई के मूड़ में आ गए है। शुक्रवार को हुई निगम की मासिक बैठक में ये मुद्दा खूब गूंजा और पार्षदों ने साफ लहज़े में कहा कि सरकार इस ईमारत को निगम को वापस दे, नहीं तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जाएगा। टाउन हॉल नगर निगम की संपत्ति है, इसलिए निगम का इसपर पहला हक़ है।

वहीं, बीजेपी के कुछ पार्षद भी इस नाराज़ दिख रहे हैं। उनका कहना है कि टाउन हॉल नगर निगम का होते हुए भी टूरिज़्म इसका उद्घाटन क्यों करवा गया…?? याद रहे कि टाउन हॉल का 29 नवंबर को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इसे पर्यटन विभाग को देने के संकेत दिए, जिसपर अभी से जंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक कोर्ट का फैसला भी आना 13 दिसंबर को बाकी है।