हनुमान जयंती के मौक़े पर जाखू मंदिर की भव्य सजावट की गई है। फूलों की मालाओं से मंदिर के भीतर गर्भ गृह की दीवारों और परिसर को सजाया गया। हनुमान जयंती पर सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुल गए हैं। 4:30 बजे प्रभु का भव्य शृंगार किया गया।
सुबह सात बजे से हनुमान जी की आरती की गई।उसके बाद ही हनुमान जी को रोट, हलवे और भंडारे का भोग लगाया गया।इस बार हनुमान को दो क्विंटल के रोट का भोग लगाया गया।
वही 9:00 हवन और 10:30 सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। हनुमान जयंती पर श्रद्धालु सुबह 5 से रात 8 बजे तक हनुमान मंदिर जाखू में प्रभु के दर्शन कर सकेंगे।