हिमाचल

NIT हमीरपुर के दो छात्रों ने ऑक्सीजन सिलेंडर ढोने के लिए बनाई इलेक्ट्रिक ट्रॉली

एनआईटी हमीरपुर में पढ़ाई कर रहे दो सगे भाइयों ने ऑक्सीजन सिलेंडरों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रॉली बनाकर मिसाल पेश की है. अक्सर अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों तक पहुंचाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.  इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए एनआईटी हमीरपुर सायंत्रिक विभाग में पढ़ाई कर रहे दो भाइयों ने काम किया है.

उपायुक्त हमीरपुर देब्श्वेता बनिक ने एनआईटी संस्थान में इस इलेक्ट्रिक ट्रॉली के सिद्धांत तथा संचालन विधि का जायजा लिया और दोनों छात्रों को उपकरण बनाने पर बधाई दी. बता दे कि मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना के तहत भी दोंनों छात्रों के बनाए गए इलेक्ट्रिकल ट्राली को शामिल किया है. ताकि इसका लाभ मिल सके.

छात्र रजत ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के सिलेंडरों को लाने और ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस समस्या से निजात बपाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा एनआईटी को आईडिया दिया गया था कि ऐसी ट्राली विकसित की जाए जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर को मरीजों तक लाने ले जाने में सुविधा मिल सके. समस्या को हल करने के लिए दोनों भाइयों ने इलेक्ट्रिक ट्रॉली का निर्माण किया है. इस प्रोजेक्ट को अब इंडस्ट्री विभाग द्वारा सीएम स्टार्टअप योजना के अंतर्गत लिया जा चुका है .

एनआईटी के छात्र रजत ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से आईओ 2 ट्रॉली को बनाना सम्भव हो पाया है. रजत की माने तो यह इलेक्ट्रिक ट्रॉली एक घंटे में सात किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. जिसे एक स्कूटर की तरह एक्सीलीटर देकर चलाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक ट्रॉली को पुरुषों सहित महिलाएं भी आसानी ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा सकती हैं.

प्रोफेसर ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर के दो छात्रों ने बैटरी से चलने वाली ट्राली बनाई जिससे बडे बडे गैस सिलेंडर को आसानी से यहां वहां ले जाया सकता है. उन्होंने बताया कि कम समय में आईसीयू में भर्ती मरीजों को तुरंत आक्सीजन की सुविधा मिल सके इसके चलते ही आईओ 2 बनाया है. उन्होंने बताया कि इस प्रोडेक्ट को मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना के तहत भी लिया गया है. जिससे आगामी दिनों में इसका फायदा होगा.

वहीं, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि  एनआईटी के 2 छात्रों ने ऑक्सीजन सिलेंडर ढोने के लिए बैटरी से चलने वाली ट्रॉली बनाई है. जिसका उन्होंने ने जायजा लिया है. उपायुक्त ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अब इंडस्ट्री विभाग द्वारा सीएम स्टार्टअप योजना के अंतर्गत लिया जा चुका है. उपायुक्त ने ट्रॉली का निर्माण करने के लिए एनआईटी के छात्रों की प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी.

Kritika

Recent Posts

92 मतदान केंद्रों के माध्यम से 25 हजार 232 मतदाता 1 जून को करेंगे मतदान

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का…

3 hours ago

सम्मान के नहीं, ब्रीफ़केस में रखे सामान के भूखे थे दागीः मुख्यमंत्री

सम्मान के नहीं, ब्रीफ़केस में रखे सामान के भूखे थे दागीः मुख्यमंत्री  आनंद शर्मा का…

3 hours ago

नर्सिंग डे पर फोर्टिस कांगड़ा में धमाल

नर्सिंग डे पर फोर्टिस कांगड़ा में धमाल प्रथम महिला नर्स फ्लोरैंस नाइटिंगेल को किया याद…

7 hours ago

मंडी: सराज के बागीचुनोगी के कचरे से पुणे में बनेगा जरूरत का सामान

अच्छी पहलः सराज के बागीचुनोगी के कचरे से पुणे में बनेगा जरूरत का सामान, प्रधानाचार्य…

7 hours ago

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है मदर्स डे

'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी, कभी भूल…

7 hours ago

कांगड़ा घाटी में रेल सुविधा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर

कांगड़ा घाटी में रेल सुविधा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर. पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे…

7 hours ago