ShivratriFair: शिवरात्रि मेले के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में तीन महिलाओं समेत पांच को धरा है। पहली घटना में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह बस में चढ़ रही थी, तब उसके पर्स से 6,500 रुपये चोरी हो गए। दूसरी घटना में इंदिरा मार्केट के ऊपर स्टॉल मालिकों ने शिकायत की कि रात के समय उनके 30,000 रुपये के सामान और 5,000 रुपये नकद चोरी हो गए।
इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कीं। पहली एफआईआर नंबर 52/2025 भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 303(2), 3(5) के तहत और दूसरी एफआईआर नंबर 53/2025 धारा 305(A) के तहत पुलिस थाना सदर, जिला मंडी में दर्ज की गई।
पुलिस ने शालू, प्रिया और राधा नाम की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो नागपुर, महाराष्ट्र की निवासी हैं। पुलिस ने रिंकू और रोहन नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो भीली, बंगला बस्ती के निवासी हैं। गिरफ्तारियां बीती रात की गईं। फिलहाल, चोरी किए गए सामान और पैसे की बरामदगी जारी है।