Follow Us:

ऊना: बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के दौड़ रही 108 एंबुलेंस

रविंद्र, ऊना |

अगर आप किसी हादसे या किसी गंभीर बीमारी के दौरान ऊना जिला में 108 रोगी वाहन की सेवा लेना चाहते हैं तो ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम आपको खुद ही करना होगा, क्योंकि जिला में सड़क पर दौड़ने वाली किसी भी 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है। यहां तक कि क्षेत्रीय अस्पताल से पीजीआई को मरीज लेने जाने वाले 108 वाहन में सिलेंडरों में ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है। हालांकि मीडिया द्वारा मामला उजागर करने के बाद कंपनी हरकत में आ गयी है और जुगाड़ करके ऑक्सीजन मुहैया करवानी शुरू कर दी है।

बता दें कि जिला में कुल नौ 108 रोगी वाहन सेवाएं दे रहे हैं जिनमें से एक वाहन पिछले करीब चार माह से खराब होने के कारण क्षेत्रीय अस्पताल में ही खड़ा है। वहीं शेष आठ 108 एंबुलेंस बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ही सेवाएं दे रही हैं। इस समस्या को लेकर 108 एंबुलेंस कर्मी भी खासे परेशान हैं जिस कारण एंबुलेंस कर्मी ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को अपने वाहन में बिठाने से कतरा रहे हैं।

108 कर्मियों की माने तो इस मामले को 108 सेवा देने वाली जीवीके कंपनी के उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वहीं डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इस मामले को लेकर सीएमओ ऊना और एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी प्रबंधन से बात की जाएगी, ताकि जल्द ही एंबुलेंस वाहनों में सिलेंडर की सप्लाई सुचारू करवाई जा सके।