Follow Us:

ऊना: स्कूल से बंक मारने वाले अध्यापकों पर कसेगा शिकंजा, अब बायोमेट्रिक मशीन से लगेगी हाजिरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ऊना में प्राथमिक और मिडिल स्कूलों से बंक मारने वाले अध्यापकों पर नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है। अब इन स्कूलों में अध्यापकों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से लगेगी। दरअसल शिक्षा विभाग के पास प्रदेश के कुछ जिलों में अध्यापकों के देरी से स्कूल पहुंचने और बंक मारने की शिकायतें लगातार मिल रही थी जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।

शिक्षा निदेशालय के आदेशों के बाद ऊना जिला के 204 प्राथमिक और 28 माध्यमिक स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शिक्षा उपनिदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के लिये उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है। प्रदेश के 4474 स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जानी है। पहले चरण में जिले के 499 स्कूलों में से 204 प्राथमिक और 28 माध्यमिक स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाने का कार्य शुरू हो गया है।