Categories: हिमाचल

ऊना: मुख्यमंत्री ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र को दी 170.30 करोड़ की सौगात

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 170.30 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि आज जिन विकासात्मक परियोजनाएं का शिलान्यास किया है, उन्हें निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा। ये सभी विकासात्मक परियोजनाएं चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र को राज्य का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी ने क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाएं क्षेत्र के लिए समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।</p>

<p>जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्ण विकास हुआ है। राज्य सरकार ने क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए अंब को नगर पंचायत अधिसूचित किया है। राज्य सरकार क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक उम्मीदों पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा देश के विभिन्न भागों से लगभग अढ़ाई लाख हिमाचलियों को वापस लाया गया। इससे कोविड-19 रोगियों की संख्या में बढ़त हुई है, परंतु लोगों को इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार इस परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण सावधानी बरतने का आग्रह किया।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने 63 करोड़ की लागत से बने 220 के.वी. विद्युत उप-केंद्र नेहरियां, पांच करोड़ से बनी 33 के.वी. उप-केंद्र चक सराय, 3.80 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत बस्तियों पोलियां पुरोहितां, रिपोह मिस्रां अकरोट और बेहर जस्वान के लिए निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.50 करोड़ रुपये की लागत से अंब तहसील के गांव सलोही और प्रंब, भरोबर बैहली के लिए निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील अंब के भैरा गांव के लिए 80 लाख की लागत से बनी उठाऊ सिंचाई योजना हरियाली, 30 लाख रुपये की लागत से बने विश्राम गृह जवार, 57 लाख से बने राजकीय पशु औषद्यालय भवन चुरड़ु, 9.51 करोड़ की लागत से भैरा (पंजोदा खड्ड) के दोनों किनारों पर बने मिट्टी के तटबंध व 2.24 करोड़ की लागत से बने धुसारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने 8.41 करोड़ से नेहरियां में बनने वाले आईटीआई भवन चिन्तपूर्णी, 14.53 करोड़ रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंब ब्लॉक में शेष घरों के लिए पाईप लाईन जलापूर्ति योजना, 9 करोड़ की लागत से नाबार्ड के अन्तर्गत बनने वाली चोवार से जवार सड़क वाया रढोह क्नयारी राजपुरा नेरा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 11 करोड़ की लागत से बनने वाली करलूही से अंब टिला सड़क, 4.35 करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय अंब के बनने वाले वाणिज्य ब्लॉक, पुलिस थाना अंब के कर्मचारियों के लिए आदर्श नगर में 1.01 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आवास, 11.56 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्तरोन्नत की जाने वाली नेहरी-मैरी जवार सड़क, 3.02 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनने वाले अंबन दा पधर से बृंगल सड़क, 1.10 करोड़ रुपये की लागत से चिन्तपूर्णी में बनने वाले हैलीपेड, 2.60 करोड़ रुपये की लागत से अंब तहसील में स्तरोन्यन की जाने वाली किन्नू, अलोह सुहियां, सिद्ध, चलेहड़ और बदोली त्यूड़ उठाऊ जलापूर्ति योजना, 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय चैकी मन्यार, 50 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय भवन जबेहड़, 50 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय कालू दी बरह और 15.33 करोड़ की लागत से अंबाली खड्ड के दोनों ओर बनने वाली गैबियन वॉल्ज की आधारशिला रखीं।</p>

<p>जय राम ठाकुर ने कहा कि नेहरियां 220 के.वी विद्युत सब स्टेशन के बनने से क्षेत्र के लगभग पांच लाख लोगों की बिजली की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि आज चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 86.72 करोड़ रुपये की कुल नौ विकासात्मक परियोजनाओं और चक सराय में 33 के.वी. सब स्टेशन का शुभारम्भ किया गया है। क्षेत्र की नौ पंचायतों की लगभग 29 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने 83.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली 14 विकासात्मक परियोजनाओं की आधाशिला भी रखी।</p>

Samachar First

Recent Posts

किन्नौर में 300 मीटर खाई में गिरा ट्रक, दो की मौके पर मौत

Kinnaur truck accident: किन्नौर ज़िले के निगुलसरी के पास एक  सड़क दुर्घटना में एक ईंटों…

6 hours ago

मस्जिद की 3 मंजिल गिराने के फैसले को न्यायालय में चुनौती की तैयारी

Sanjauli Mosque Demolition Controversy: राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में स्थित मस्जिद की तीन अवैध…

6 hours ago

रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन का वेतन होगा दोगुना, आईजीएमसी में 10 करोड़  से  दो छात्रावास

CM Sukhu Announcement: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को आईजीएमसी ट्रॉमा सैंटर के लोकार्पण…

7 hours ago

Kangra News: शोभा यात्रा के साथ हुई शाहपुर दशहरा उत्सव की शुरूआत

  शाहपुर का जिला स्तरीय दशहरा मेले का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ।…

7 hours ago

झूठा प्रचार करने से बचें PM मोदी, जयराम झूठ बोलने में PhD: CM सुक्खू

CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी मेडिकल…

11 hours ago

कंगना के बाद विक्रमादित्य सिंह ने भी मंडी में खोला कैंप ऑफिस

  Vikramaditya Singh Camp Office Mandi : मंडी की सांसद कंगना रनौत द्वारा मंडी में…

12 hours ago