Follow Us:

ऊना में अंगीठी और हीटर से दम घुटने से पिता-पुत्र की मौत

|

Una Tragedy: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के जलग्रां गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पिता और पुत्र की दम घुटने से मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है, जब दोनों एक कमरे में अंगीठी और हीटर जलाकर सो रहे थे। हादसे का पता रविवार सुबह चला, जब बड़े बेटे शरीफ ने चाय लेकर उनके कमरे का दरवाजा खोला। उसने अपने पिता शाहिद (48) और छोटे भाई सादिक (18) को बेसुध हालत में पाया।

शरीफ ने तुरंत पुलिस और आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अंगीठी और हीटर के कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी से दम घुटा।

पिता शाहिद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मोहम्मद आजम नगर शाही गांव के रहने वाले थे। वे करीब 20 वर्षों से ऊना में सब्जी बेचने का काम करते थे और अपने दोनों बेटों के साथ अमर सिंह वार्ड-3, कुम्हारा दा मुहल्ला में रह रहे थे।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हो रहा है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।