केबल टीवी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला स्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार की अनुपालना में ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा और केबल टीवी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है। ग्राहकों को केबल टीवी सेवा प्रदाताओं से यदि कोई शिकायत हो तो ग्राहक अपनी शिकायत समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
डीसी ने बताया कि जिलास्तरीय निगरानी समिति के नामित सदस्यों में लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय, कोटलाखुर्द के प्रधानाचार्य डॉ. कमल किशोर, देहलां स्थित आश्रम स्कूल से अधिवक्ता सुरेश कुमार, इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्षा सीमा वशिष्ठ, राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना से सह-प्राध्यापक डॉ. सतपाल सिंह और प्रसार भारती के लिए जिला संवाददाता राजेश शर्मा को शामिल किया गया है जबकि पुलिस अधीक्षक, ऊना समिति के सरकारी सदस्य और जिला लोक संपर्क अधिकारी, ऊना सदस्य सचिव हैं। शिकायत जिला लोक संपर्क कार्यालय को पत्र के माध्यम से या फिर दूरभाष नंबर 01975-226059 पर भेजी जा सकती है।