➤ ऊना के रायजादा होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट, चली गोली
➤ युवा कांग्रेस नेता आशू पूरी की मौत, दो घायल — PGI चंडीगढ़ रेफर
➤ पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाने शुरू किए, CCTV की जांच जारी
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आधी रात हुए गोलीकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। युवा कांग्रेस नेता आशू पूरी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी है।

पुलिस के अनुसार, लालसिंघी स्थित रायजादा होटल में दो अलग-अलग बर्थडे पार्टी चल रही थीं। पार्टी खत्म होने के बाद होटल के बाहर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो पलभर में मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से लात-घूंसे चले और इसी दौरान परविंदर नाम के व्यक्ति ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग में संतोषगढ़ निवासी आशू पूरी को दो गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुरेंद्र और परविंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलाने वाला परविंदर भी झड़प में घायल है। पुलिस का कहना है कि लड़ाई में कई लोग शामिल थे, और सभी की पहचान की जा रही है।

मृतक आशू पूरी माइनिंग का बिजनेस करता था और वह अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
SHO ऊना गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को रात 12 बजे सूचना मिली थी। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जबकि होटल के बाहर लगे CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। लड़ाई की असली वजह अभी सामने नहीं आई है।
घटना पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लगातार गैंगवार जैसी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सरकार को इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करने की सलाह दी।



