➤ तीन की मौत, दो गंभीर घायल का दर्दनाक हादसा
➤ तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पंप से मुड़ रहे ट्राले में मारी टक्कर
➤ ऊना पुलिस ने जांच शुरू की, एक घायल पीजीआई रेफर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार देर रात टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस व एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किए।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर सड़क की ओर मुड़ रहे एक ट्राले को टाहलीवाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि लुधियाना निवासी महिला और गांव पूना के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे लोग फंस गए, जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे में दो अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।



