हिमाचल

‘अग्निपथ’ पर ऊना में बवाल, युवाओं ने ट्रैफिक लाइट चौक पर किया चक्का जाम

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में लगातार स्वर उठने लगे हैं। शनिवार को जिला मुख्यालय ऊना के इंदिरा गांधी खेल परिसर से सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ की अगुवाई में अग्निपथ के विरोध में रैली निकालते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इंदिरा गांधी खेल परिसर से सैकड़ों युवाओं की रैली डीसी कार्यालय तक निकली। लेकिन शहर के सबसे व्यस्ततम ट्रैफिक लाइट चौक पहुंचते-पहुंचते युवाओं ने चक्का जाम कर डाला। शांतिपूर्वक चल रहा विरोध प्रदर्शन तनावपूर्ण परिस्थिति में बदल गया, जिसके बाद एसपी अर्जित सेन ठाकुर समेत तमाम आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।

चक्का जाम के दौरान कई बार पुलिस और युवाओं के बीच टकराव की स्थिति भी बनती रही। युवाओं के प्रदर्शन के दौरान हमीरपुर रोड, धर्मशाला रोड और चंडीगढ़ रोड पर 3-3 किलोमीटर लंबा जाम देखा गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए करीब डेढ़ वर्ष पहले आयोजित की गई आर्मी भर्ती रैली में ग्राउंड टेस्ट क्लियर कर चुके युवाओं की लिखित परीक्षा जल्द करवाने की मांग उठाई। वहीं उन्होंने हाल ही में लांच की गई अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने के लिए भी आवाज बुलंद की।

उधर, रैली की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ का जमकर विरोध करते हुए इसे युवाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीरों की भर्ती के लिए लांच की गई इस योजना को युवाओं के साथ छलावा करार देते हुए उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने वाली योजना बताया। उन्होंने कहा कि फिलहाल युवाओं ने इस मामले को लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया है, यदि सरकार अपने फैसले से नहीं पलटी तो विरोध प्रदर्शन का स्वरूप और भी उग्र हो सकता है।

Balkrishan Singh

Recent Posts

जय राम ठाकुर ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती : सीएम

भरमौर (चंबा): चंबा जिले के भरमौर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर…

9 hours ago

देशवासी सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है: जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतवासी  नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार…

9 hours ago

हिमाचल प्रदेश में चल रही है मित्रों की सरकार: डॉ. राजीव भारद्वाज

कांगड़ा-चंबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा की हिमाचल प्रदेश में मित्रों की…

9 hours ago

किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता में शामिल करने वालों को समर्थन देगा संयुक्त किसान

लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में किसानो के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त किसान मंच के…

9 hours ago

सुक्खू सरकार की गलत नीतियों से हिमाचल से बड़े बड़े उद्योगों का हुआ पलायन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 16 महीने के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उद्योगों का प्रदेश…

9 hours ago

डॉ यशवंत सिंह परमार की 44 वी पुण्यतिथि , कांग्रेस कार्यालय में दी श्रद्धाजंलि

हिमाचल निर्माता व प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार की 44वी पुण्यतिथि पर प्रदेश भर…

12 hours ago