<p>ऊना के नंगल में मंगलवार शाम अचानक हुए रहस्यमयी विस्फोट से लोग दहशत में आ गए। इस धमाके की गूंज श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र और स्वां नदी के पास भलाण और अन्य कई जगहों पर भी सुनाई दी। वहीं, नंगल शहरवासियों की माने तो उन्हें आसमान में उड़न तश्तरी जैसा विमान दिखाई दिया। आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि नंगल शहर में आसमान में पहले उड़न तश्तरी जैसा विमान दिखाई दिया, जिसमें अजीब सी लाइट थीं। विमान की लाइट्स नजर आने के बाद ही यहां जोरदार विस्फोट होने की आवाज सुनाई दी।</p>
<p>जानकारी के अनुसार नंगल में तेज धमाके की आवाज आने के साथ ही तेज बिजली भी कड़की। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि यह धमाका आखिर किस चीज का था। धमाके के कारण श्री आनंदपुर साहिब इलाके के एक घर में शीशे चटक गए हैं। रहस्यमय विस्फोट के होने के बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। इलाके के कुछ लोग इसे उड़नतश्तरी बता रहा हैं तो कोई इसे धूमकेतु का धरती के पास से गुजरना बता रहा है।</p>
<p>मैहतपुर चौकी इंचार्ज गुरमैल सिंह ने कहा कि यह धमाका किसी फाइटर प्लेन के गुजरने से हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जब फाइटर प्लेन तेज गति की दौरान पल्टी मारता है तब जो वेक्यूम बनता है उससे जोरदार धमाका होता है।</p>
IT raid in Capitab Biotech: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आयकर विभाग ने…
अब तक क्यो लंबित थे बिल, जनता को दे जवाब सोशल मीडिया पर जयराम ने…
HRTC driver Sanjay Kumar death case: मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर…
मुख्यमंत्री सुक्खू, डिप्टी सीएम अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से संगठन गठन…
HRTC new buses Himachal: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने…
Himachal weather forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है।…