जिल में घनी धुंध और कोहरे का कोहराम जारी है। धुंध का असर रेल गाड़ियों पर भी देखा जा रहा है। बुधवार को खराब मौसम एवं धुंध के चलते हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय से करीब दो घंटे देरी से ऊना पहुंची।
हिमाचल एक्सप्रेस बरेली से ऊना चलती है। इससे स्टेशन पर सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, अंबाला तथा अन्य क्षेत्रों में ट्रेनें भी देरी से ही गंतव्य स्थल तक पहुंचीं। धुंध के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई। पूरा दिन सड़कों पर धुंध का असर देखने को मिला। धुंध एवं कोहरे के चलते सर्दी का प्रकोप भी एकाएक बढ़ गया है। सर्दी से बचाव के लिए लोगों को हीटर एवं ब्लोअर का सहारा लेना पड़ा। वहीं खराब मौसम के चलते रेल सेवाओं को रद किए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
उधर, रेलवे अधिकारी ने बताया कि किन्ही कारणों के चलते हिमाचल एक्सप्रेस करीब दो घंटे लेट पहुंची। उन्होंने कहा कि पंजाब के भी कई इलाकों में धुंध के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई है।