Follow Us:

ऊना: अग्निपथ के विरोध में युवाओं का रोष प्रदर्शन, केस दर्ज किए जाने पर जताया विरोध

मृत्युंजय पुरी |

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवा एक बार फिर रविवार को इंदिरा मैदान में इकट्ठे हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। योजना का विरोध करने पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवाओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर मामले पर भी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। युवाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को मौलिक अधिकारों का हनन करार दिया गया। वहीं कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने कहा कि युवाओं के हितों की पैरवी के लिए वह इस तरह के केसों से डरने वाले नहीं हैं।

कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को लागू कर के युवाओं के लिए सेना में भर्ती के रास्ते लगभग बंद करने का काम किया है। लेकिन युवाओं के साथ हो रहे इस अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं ने शांतिपूर्वक तरीके से अपना पक्ष रखने के लिए मार्च किया था, लेकिन केंद्र सरकार के दबाव में पुलिस ने युवाओं के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि वे पहले भी युवाओं की आवाज को उठाते रहे हैं और आगे भी उनके हितों की पैरवी करने के लिए जरूरत पड़ी तो उग्र प्रदर्शन भी करेंगे। सरकार के दबाव के आगे न तो वह झुके हैं और न ही झुकेंगे।