Himachal Youth Protest : हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड यूथ फेडरेशन के राज्य संयोजक श्रेय अवस्थी ने 13 फरवरी को बेरोजगार युवाओं द्वारा आक्रोश रैली निकालने की अनुमति प्रदान करने के लिए सोलन प्रशासन का आभार जताया है।
बताया कि 13 फरवरी को पूरे प्रदेश के युवा आक्रोश रैली में शामिल होंगे। यह रैली सोलन में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद डीसी सोलन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में मुख्य मांग यह है कि पिछले दो वर्षों से रुकी हुई सरकारी भर्तियों को फिर से शुरू किया जाए। अवस्थी ने कहा कि कई युवा सरकारी नौकरी का इंतजार करते-करते अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं, जिससे वे सरकारी सेवाओं से वंचित हो गए हैं।
आउटसोर्स भर्ती का विरोध, युवाओं की नाराजगी
श्रेय अवस्थी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार खाली पड़े पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने की कोशिश कर रही है, जो युवाओं के साथ अन्याय है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर सरकार ने युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा।
उन्होंने कहा, “इतिहास गवाह है कि जब-जब युवा बगावत पर उतरे हैं, तब-तब उन्होंने इतिहास बदल दिया है। अब भी सरकार के पास समय है कि वह हमारी मांगों को माने और रोजगार सुनिश्चित करे।”