प्रदेश सरकार की हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक से आस लगाए बैठे प्राथमिक सहायक शिक्षको की मांग पूरी न होने के बाद सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। विरोधस्वरूप पैट शिक्षकों ने राज्य सचिवालय का घेराव किया और सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के बावजूद वेतन बढ़ोतरी नहीं किए जाने से निराश प्राथमिक शिक्षक संघ ने टॉलैंड से छोटा शिमला तक रोष रैली निकालकर अपना विरोध जताया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बेदी ने बताया बजट भाषण में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पैट की भल वेतन बढ़ोतरी की घोषणा की थी लेकिन कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। प्राथमिक सहायक शिक्षकों को सरकार नियमित शिक्षकों के न्यूनतम पे बैंड के बराबर वेतन दे रही है।
बता दें कि पैट शिक्षक बीते लंबे समय से नियमित शिक्षकों को दिए जाने वाले हायर पे बैंड के बराबर वेतन देने की मांग कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में 3400 प्राथमिक सहायक शिक्षक कार्यरत है।