12 साल के लंबे इंतजार के बाद आज देहरा में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। शिलान्यास के लिए सुबह 9.30 बजे का समय तय किया गया था लेकिन बारिश के चलते शिलान्यास देरी से हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर सहित बीजेपी के अन्य सभी नेता मौजूद रहे।
यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय मंत्री और सीएम जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे। उन्के साथ लोकसभा सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्य्क्ष सतपाल सती, उदोयग मंत्री विक्रम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, पशु पालन मंत्री वीरेन्द्र कवर, विधयाक रमेश धवाला ज्वाला जी के विधयाक, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, देहरा के पूर्व विधयाक रविन्द्र रवि देहरा के निर्दलीय विधयाक होशियार सिंह मंच पर मौजूद रहे।
बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी दो हिस्सों में बनेगी जिसका 70 फीसदी निर्माण देहरा और 30 फीसदी निर्माण धर्मशाला के जदरांगल में होगा। देहरा में जनसभा को संबोधित करने के बाद धर्मशाला के जदरांगल में भी सीयू के कैंपस का शिलान्यास किया जाएगा।