➤ सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शिमला में संजौली से माल रोड तक निकली एकता यात्रा
➤ सांसद सुरेश कश्यप बोले—25 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक देशभर में जुड़े कार्यक्रम
➤ हिमाचल के हिस्से पर स्पष्ट कहा—प्रदेश को मिलना चाहिए उसका पूरा हक
देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत बुधवार को शिमला में एकता यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सांसद सुरेश कश्यप की अगुवाई में संजौली बाजार से माल रोड तक निकली। इस दौरान उनके साथ पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और पूर्व सांसद सुरेश चंदेल भी मौजूद रहे। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती देशभर में खास उत्साह के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक पूरे देश में इस तरह की पदयात्राएं और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 565 रियासतों में से 562 रियासतों का विलय कर भारत को एकजुट किया और शेष दो रियासतों के एकीकरण के बाद देश को एक सूत्र में बांधा। कश्यप ने कहा कि जिस तरह पटेल ने देश को संगठित किया, उसी तरह देश को आगे भी संगठित होकर तेजी से बढ़ना चाहिए।
सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। लक्ष्य है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनकर विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो।
हिमाचल के हिस्से पर बोले सांसद
विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हिमाचल प्रदेश के हिस्से को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल को उसका हक अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तीन राज्य अलग-अलग बने थे, तब जनसंख्या के आधार पर जो हिस्सा हिमाचल का तय हुआ था, वह मिलना चाहिए। कश्यप ने कहा कि प्रदेश का अधिकार स्पष्ट है और हिमाचल को उसका पूरा हिस्सा मिलना ही चाहिए।



