जाने-माने यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर शर्मा ने फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अपनी सेवाएं आरंभ कर दी हैं। डॉ अंकुर शर्मा ने एमएस की डिग्री टांडा मेडिकल कालेज हासिल की है। इससे पहले डॉ अंकुर शर्मा इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अपनी सेवाओं के बारे में डॉ. अंकुर शर्मा ने कहा कि अस्पताल में दूरबीन द्वारा गुर्दे की पत्थरी का इलाज, यूरेटर की पत्थरी का इलाज, मूत्राशय की पत्थरी व कैंसर का आपरेशन, सभी प्रकार के यौन रोगों का उपचार व परामर्श, सिकुड़े हुए मूत्र मार्ग का इलाज, प्रोस्टेट ग्रंथि का इलाज, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, कैंसर की सर्जरी (किडनी, यूरेनरी ब्लैडर, प्रोस्टेट, पेलविस) आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।
डॉ. अंकुर शर्मा ने कहा कि यूरोलॉजी के क्षेत्र में प्राप्त हुनर का फायदा वह क्षेत्र के लोगों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फोर्टिस कांगड़ा एक मल्टीस्पेशयलिटी अस्पताल है, जहां हर मर्ज के स्पेशलिस्ट मौजूद हैं और आज के दौर में आपके स्वास्थ्य की बेहतरीन देखभाल एक मल्टीस्पेशयलिटी अस्पताल में ही हो सकती है। डॉ अंकुर ने कहा कि उनका फोर्टिस कांगड़ा में ज्वाइन करने का एक मुख्य कारण यहां की क्वालिटी सर्विसेज है।
फोर्टिस कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि क्षेत्र के लोगों में यह धारणा है कि फोर्टिस कांगड़ा एक महंगा अस्पताल है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल बेहतरीन सेवाएं बहुत ही कम मूल्यों में उपलब्ध करवाता है। साथ ही मरीजों को ईसीएचएस तथा हिमकेयर के तहत निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। दीपक लट्ठ ने कहा कि यहां की क्वालिटी ऑफ सर्विस, जिसमें अस्पताल को एनएबीएच का प्रमाण पत्र प्राप्त है, बहुत ही उमदा है, साथ ही सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है।