Follow Us:

मॉनसून सत्र: तथ्यों को सही तरीके से पेश नहीं कर रहा विपक्ष: सीएम जयराम

डेस्क |

विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कि विपक्ष ने दावा किया कि मौजूदा सरकार के समय लोकसेवा आयोग के माध्यम से केवल 74 भर्तियां की गईं. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब दिया कि विपक्ष तथ्यों को सही तरीके से पेश नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2245 भर्तियां की हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के माध्यम से 11,666 भर्तियां की गईं. इस तरह दोनों संस्थाओं के माध्यम से 13,911 भर्तियां की गईं.

वहीं. इस दौरान सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजीव बिंदल ने भी विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा कर रही है कि सत्ता में आने पर 18 से 60 साल की महिला को प्रति महीना 1500 रुपए दिए जाएंगे. राजीव बिंदल ने कहा कि राज्य में 30 लाख महिलाएं इस आयु वर्ग की हैं. एक महीने में 450 करोड़ रुपए चाहिए, इस वादे को पूरा करने के लिए. इसी तरह साल भर में 5400 करोड़ रुपए की रकम चाहिए. आंकड़े पेश करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि इस सरकार ने 77 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र, 70 प्राइमरी हेल्थ सेंटर, 52 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, 23 सिविल अस्पताल व 5 मेडिकल ब्लॉक नए खोले हैं.