Follow Us:

चुनाव के दिन धर्मशाला की जनता पूर्व विधायक के पुतले ब्याज संग लगाएगी, कर्ण का हमला

|

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रभारी एवं धर्मशाला से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय इंद्र करण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने सीएम पर आपत्तिजनक टिपणियां की है। शिमला में कांग्रेस के आखिरी सीएम का पुतला लगाने की बात कह रहे हैं, जबकि जनता भली भांति षड्यंत्र को जानती है, और पूर्व प्रतयाशी के पुतले चुनाव के दिन यंहा की स्मार्ट जनता चस्पां कर देगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस व धर्मशाला को पूर्व विधायक को पूरा सम्मान दिया व केबिनेट मंत्री भी बनाया।

विजय ईन्द्र कर्ण ने कहा कि धर्मशाला की जनता को दरवाज़े में खड़ा करके तब मान-सम्मान क्यों याद नहीं आया पूर्व प्रभारी ने कहा कि उन्होंने पिछले एक साल से जनता से मिलना तक उचित नहीं समझा, जबकि कुछ सप्ताह पहले कांग्रेस के विकास कार्यो में अपने नाम की पट्टिकाएं लगाई है विजय ने कहा कि हर चुनावों में नए कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में एक समुदाय पर उक्त व्यक्ति ने लाठीचार्ज तक करवाया गया उन्होंने कहा कि ऐसे समुदाय के लोग क्या ऐसे व्यक्ति को अपना नेता मान लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मशाला के विभिन्न कार्यों को बाहरी लोगों को बांटने का कार्य किया गया पूर्व प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने कहा कि वर्ष 2017 में हार मिली, जबकि 2019 में उप-चुनाव में भाग गए, अब भी कांग्रेस से जीते फिर भाग गए, तो उन्हें भगौड़ा कहता हूं उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि 30 करोड़ की राशि को प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री को दोबारा विचार करने को कहा, जिसके बाद आगामी कार्य किया जाएगा। विजय इन्द्र कर्ण ने कहा कि धर्मशाला कांग्रेस एकजुट है, और टिकट मिलने पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे।