देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 7 अप्रैल को हमीरपुरके दौरे पर आ रहे हैं। इस दरौन उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तैयारियों में कोई चूक ना रह जाए इसे लेकर बकायदा अभ्यास भी किए गए हैं।
गुरुवार को हमीरपुर के तीनों हेलीपैड के ऊपर लैंडिंग और इससे जुड़े तमाम सुरक्षा मानकों को आजमाया गया। सभी ट्रायल सफल रहे। अपने-अपने स्तर पर सफल रहे ट्रायल के दौरान सभी तरह की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया, जिसमें फायर ब्रिगेड एंबुलेंस प्रमुखता से शामिल रहे।
शिमला से हमीरपुर पहुंचे 40 गाड़ियों के काफिले ने हेलीपैड से एनआईटी हमीरपुर के बीच दूरी नापते हुए समय अवधि के बारे में रिकॉर्ड भी रखे। उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते हमीरपुर में खूफिया एजेंसियों के लोग और पुलिस के आला अफसर अपना डेरा जमाए हुए हैं। हमीरपुर के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले में पूरी तरह अलर्ट जारी कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं।