Congress Leader Vikesh Chauhan: शिमला के रामपुर क्षेत्र से जुड़े कांग्रेस नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य विकेश चौहान गिन्नी को हिमाचल स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का निदेशक नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को लेकर रामपुर कांग्रेस में उत्साह का माहौल है, क्योंकि यह मौजूदा सरकार द्वारा रामपुर से की गई पहली नियुक्ति है।
वर्ष 2015 में विकेश चौहान ने जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री चंद्रप्रभा नेगी को हराकर अपनी पहचान बनाई थी। छात्र जीवन में एनएसयूआई से शुरुआत करने वाले विकेश चौहान रामपुर शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। बाद में उन्होंने मंडल महासचिव और जिला महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं।
विकेश चौहान ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया और कहा कि वे मुख्यमंत्री द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने रामपुर की जनता का भी धन्यवाद किया और वादा किया कि रामपुर के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने मौजूदा कांग्रेस सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सरकार हर वर्ग के समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है।