Himachal PWD contractor payment update: हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों को उनके कार्यों की पेमेंट न मिलने को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासी तकरार जारी है। जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा सरकार पर हमलावर है, वहीं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार करते हुए ठेकेदारों की चिंता न करने की सलाह दी है।
विक्रमादित्य सिंह का जवाब: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को बार-बार बयानबाजी करने के बजाय प्रदेश के लोगों की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार ठेकेदारों के बकाया भुगतान को लेकर लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने जयराम ठाकुर का सम्मान करते हुए कहा कि वह खुद मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इसलिए उन्हें प्रदेश की मौजूदा वित्तीय स्थिति को समझना चाहिए।
मंत्री ने जानकारी दी कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हाई पावर कमेटी की बैठक में लोक निर्माण विभाग को 80 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस राशि का उपयोग ठेकेदारों की पेंडिंग पेमेंट के लिए किया जाएगा।
आर्थिक संकट और नई नीति: विक्रमादित्य सिंह ने माना कि आर्थिक संकट के कारण कुछ समय के लिए भुगतान में देरी हुई, लेकिन ठेकेदारों को उनके कार्यों का भुगतान अवश्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है और ठोस योजनाओं पर काम कर रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब नई सड़कों का निर्माण तभी होगा जब गिफ्ट डीड पूरी तरह से वैध होगी। मंत्री ने बताया कि कई मामलों में सड़कें बनने के बाद लोग हाई कोर्ट में जाकर मुआवजे की मांग करते हैं, जिससे परियोजनाओं में अड़चनें आती हैं। इसलिए अब प्राथमिकता ऐसे क्षेत्रों को दी जाएगी, जहां गिफ्ट डीड पूरी हो चुकी है। सरकार का दावा है कि वह चरणबद्ध तरीके से ठेकेदारों की समस्याओं को हल कर रही है। हालांकि, यह देखना होगा कि इस घोषणा से ठेकेदारों की परेशानियां कितनी हद तक कम होती हैं।