हिमाचल

राजनीति छोड़, जनता को सुविधा प्रदान करे विक्रमादित्य : राकेश

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते करोड़ो रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है और सैंकड़ों लोग बेघर भी हुए हैं। लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और प्रदेश की मदद के लिए करोड़ो रुपए की राहत राशि भी प्रदान की है। लेकिन इस बात की प्रदेश कांग्रेस के नेताओ को शायद कोई जानकारी नहीं है। इसी लिए वह मीडिया के बीच जाकर गलत बयानबाजी कर रहे है। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि बीते दिन लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़कों की बहाली के कार्य में बजट न होना बाधा बन रहा है और केंद्र सरकार प्रदेश सरकार का कोई सहयोग नहीं कर रही है। यह बात पूरी तरह से गलत है। राकेश जंबाल का कहना है
कि आपदा के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खुद प्रदेश के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने सड़कों की बहाली के लिए एन एच ए आई के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फोरलेन सड़क के साथ लगने वाली अन्य सड़कों के लिए भी बजट का प्रावधान किया। ताकि वहां पर अगर कोई सड़क या पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं तो उसकी मरम्मत भी केंद्र सरकार के द्वारा की जा सके। लेकिन शायद मंत्री विक्रमादित्य सिंह इस बात से अनभिज्ञ गया है। तभी वह इस तरह के बचकाना बयान मीडिया में दे रहे हैं।
वही, जब जब मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रदेश के दौरे पर होते हैं। तो उनके खुद विभाग के अधिकारी भी उनके साथ नहीं होते हैं। इससे पता चलता है कि वह अभी अपना विभाग ही नहीं संभाल पा रहे हैं। तो प्रदेश की खस्ता हाल सड़कों को कैसे संभाल पाएंगे।  उन्होंने कहा की विक्रमादित्य बताए कि अभी तक प्रदेश की सड़के क्यों नहीं खुल पाई है और पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के बावजूद भी वह आपने महकमे का काम अच्छे से क्यों नही संभाल पा रहे है।
वरिष्ठ बीजेपी नेता एव विधायक राकेश जंबाल का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ रुपए को राशि प्रदान की है। अब सरकार इस बात को स्पष्ट करे कि  इस राशि का अभी तक कहाँ प्रयोग किया गया है। जिस तरह से मंत्री विक्रमादित्य सिंह बयान दे रहे हैं। उससे पता चलता है कि वह अब अपने ही पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं
इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी अभी तक राहत कार्यों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। उन्होंने कहा की राम राज्य बनाने वाले प्रदेश में सुविधाएं देने में कांग्रेस सरकार विफल साबित हो रही है। केंद्र लगातार हिमाचल को करोड़ों की सहायता प्रदान कर रही है लेकिन मंत्री विक्रमादित्य जनता का ध्यान भटकाने में लगे है। ऐसे में भी प्रदेश में सड़कों की बहाली की ओर मंत्री को ध्यान देना चाहिए। ताकि कृषि और बागवानी सीजन के दौरान किसानों और बागवानों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Kritika

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे जीएस संधवालिया

Shimla: हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधवालिया होंगे। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र…

10 hours ago

आरएस बाली ने नवाजे UTT नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाड़ी

  रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकादमी में टूर्नामेंट संपन्‍न kangra:…

10 hours ago

द हंस फाउंडेशन द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनौन में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

द हंस फाउंडेशन की एमएमयू टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनौन में स्वास्थ्य शिविर…

12 hours ago

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हुई मजबूत, भाजपा नेता कुर्सी बचाने के लिए कर रहे टिप्‍पणियां

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क भाजपा नेता रवनीत बिट्टू और शिव सेना नेता की राहुल गांधी पर…

15 hours ago

अब देश में होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी New Delhi: वन नेशन वन इलेक्शन होगा। यानि पूरे देश में एक…

16 hours ago

कांस्‍टेबल भर्ती का इंतजार खत्‍म, जानें कब शुरू होगी भर्ती

  Shimla/Chamba: हिमाचल प्रदेश में कांस्‍टेबल भर्ती जल्‍द होने वाली है। राज्य लोकसेवा आयोग जल्द…

16 hours ago