हिमाचल

पुल को लंबा न किया तो बर्बाद हो जाएंगी तीन पंचायते भड़याल, चंडयाल और बैहना

मनाली तक बनाए जा रहे फोरलेन पर बल्ह घाटी के चक्कर में सुकेती खड्ड पर बनाया जा रहा है पुल हजारों किसानों के लिए आफत बन गया है। घाटी की हजारों बीघा जमीन के खत्म हो जाने की आशंका पैदा हो गई है। प्रगतिशील कृषक मंडल भड़याल के प्रधान कर्म सिंह सैणी, भड़याल पंचायत  के मनीश कुमार, दुर्गा सिंह, ओम प्रकाश, जसवीर जस्सू, चंडयाल पंचायत के रवि सिंह, महेंद्र सिंह, मीर ठाकुर, सोहन लाल, बैहना पंचायत के काका वालिया, ओमी धीमान, दीवान ठाकुर, हरेंद्र व केसर चंदेल आदि ने बताया कि ये जो पुल बन रहा है

यह केवल सुकेती खड्ड पर ही बनाय गया जबकि दूसरी तरफ से आने वाले भड़याल नाले के पानी की उचित निकासी नहीं है। इस बार जो बारिश हुई व बादल फटे तो भड़याल नाले से आया पानी इस पुल से नहीं गुजर पाया क्योंकि नाले के सामने फोरलेन की कंपनी ने पुल या फलाई ओवर बनाने की बजाय उसे मिट्टी पत्थर भर कर पुल के लिए अपरोच जैसी बना दी है। इससे यह हुआ कि भडयाल की हजारों बीघा जमीन को तबाह करते हुए सुकेती व भड़याल नाले का पानी उपर स्कूल तक पहुंच गया। लोगों के घरों, दुकानों, कारखानों आदि में दस दस फीट तक पानी भर गया।

करोड़ों का माल इस पानी से बह गया या खराब हो गया। इन लोगों ने बताया कि वे इस खतरे के बारे में कई बार निर्माण कर रही कंपनी के पास जाकर मिल चुके हैं तथा यहां पर पुल को कम से कम 100 फुट और लंबा बनाने या भड़याल की ओर फलाईओवर बनाकर पानी  उससे नीचे से गुजर जाए ऐसी व्यवस्था करने की मांग कर चुके हैं मगर अभी तक ऐसा नहीं किया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि लोगों की जमीनों में गाद भर गई, घर व दुकानें बर्बाद हो गई, कारखानों में पड़ा सारा माल खत्म हो गया। इतने दिनों से लोग अपने घरों व दुकानों से बाढ़ से आई गाद को निकालने में लगे हैं।

सब जगह गाद ही गाद नजर आ रही है। लाखोें रूपए अब इसे निकालने के लिए लग रहे हैं। यहां पर जो रूद्रा पैलेस है व भड़याल को रास्ता जाता है वहां पर सारी सड़क खत्म हो चुकी है, लोगों के लिए आना जाना मुश्किल हो गया है। चहुं ओर कीचड़ ही कीचड़ भरा हुआ है। अब लोगों में एक भय बन गया है। तीनों पंचायतों के लोगों ने सरकार व फोरलेन के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि चक्कर पुल को लंबा किया जाए या इसके साथ भड़याल की ओर फलाईओवर बनाकर पानी की निकासी को सुनिश्चित किया जाए अन्यथा जो तबाही इस बार हुई है उससे भी अधिक आने वाले दिनों में हो सकती है।

Kritika

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

3 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

7 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

8 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

8 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

8 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

8 hours ago