विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर पूजा अर्चना की

|

Vikramaditya Singh Prayagraj Kumbh Mela: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपनी माता और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ बीती शाम को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे।

शनिवार सुबह के वक्त, दोनों ने कुंभ में स्नान किया और पूजा अर्चना भी कराई। उनके साथ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यदोपति ठाकुर भी मौजूद थे। महाकुंभ में इस धार्मिक अवसर का हिस्सा बनने के लिए ये नेता वहां पहुंचे।

इससे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में स्नान और पूजा का महत्व हिंदू धर्म में विशेष माना जाता है, और यह यात्रा विशेष रूप से धार्मिक आस्थाओं के केंद्र के रूप में होती है।