Vikramaditya Singh chamba visit: हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत चुराह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने कॉलोनी पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुराह क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिससे कई गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहा है और आवश्यक बजट का प्रावधान भी किया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने अपने दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में कई नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास में कोई कमी नहीं आने देगी और सभी ग्रामीण क्षेत्रों को जल्द ही सड़क सुविधा मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि चुराह के नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द ही हल किया जाएगा।
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी भूमिका सही तरीके से निभानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है और विकास कार्यों में किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रही है।