Follow Us:

यहां सड़कों में गढ्ढे नहीं गढ्ढों में है सड़क, आए दिन पेश आ रहे सड़क हादसे

मनोज धीमान |

पालमपुर के कंडी की द्रोग्नू पंचायत से गुजर रही सड़क के खस्ता हाल हैं। पिछले 3 साल से इसमें एक बार भी मेटलिंग टायरिंग नहीं हो पाई है। 3 साल पहले एक ठेकेदार को यह काम दिया गया था वह काम आधा छोड़कर चला गया। बैजनाथ का ठेकेदार है वह काम करने में नाकाम साबित हुआ है। 

लगभग 14 किलोमीटर का पैच है हर जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं अभी हाल ही में ठेकेदार ने लगभग 5 किलोमीटर का काम किया है। लेकिन, वह काम सिर्फ एक होटल के गेट तक ही किया है। ऊवारना गांव जहां पर सौरभ वन विहार इत्यादि स्थल हैं। वहां पर किसी तरह का कोई कार्य नहीं हुआ है। उस सड़क मार्ग पर गड्ढों की भरमार है। हालात ऐसे हैं कि रोज यहां पर एक्सीडेंट होते हैं गांव वाले परेशान हैं।

वहीं, इस मामले को लेकर गांव वालों का कहना है कि ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए को सख्त कदम उठाने चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग सिर्फ रेता बजरी डालकर चला जा रहा है जो कि 2 दिन के बाद दोवारा से खाली हो जा रहे हैं दुर्घटना का कारण बन रहे है।