➤ विमल नेगी मौत मामले में CBI ने हाईकोर्ट को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट
➤ CBI को चार सप्ताह का समय मिला, जबकि उसने दो महीने मांगे थे
➤ सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट, पूर्व डीजीपी और ACS के दस्तावेज जांच में शामिल
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में CBI ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। यह रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में सौंपी गई है और कोर्ट ने CBI को चार सप्ताह का समय दिया है, जबकि जांच एजेंसी ने दो महीने की मोहलत मांगी थी। यह रिपोर्ट हाईकोर्ट में 14 जुलाई को प्रस्तुत की गई।
CBI की जांच में पूर्व डीजीपी का शपथपत्र, अतिरिक्त मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट और शिमला व नई दिल्ली थानों में दर्ज शिकायतों को शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ शिमला स्थित सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ का दौर जारी है। एजेंसी द्वारा SIT के कब्जे में लिए गए दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की भी गहन जांच की जा रही है।
बता दें कि विमल नेगी 10 मार्च 2024 को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे और 18 मार्च को उनका शव बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में बरामद हुआ था। इस मामले में परिजनों ने साजिश और प्रशासनिक चूक के गंभीर आरोप लगाए थे।
इससे पहले बनी राज्य SIT को लोगों ने पक्षपातपूर्ण बताया था, जिसके बाद सरकार ने मामला CBI को सौंपा। हाईकोर्ट ने CBI को मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। अब 14 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने साफ किया है कि चार सप्ताह में CBI को ठोस जवाब पेश करना होगा, ताकि न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ सके।



