Follow Us:

विमल नेगी की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच को लेकर गरमाई सियासत

  • HPPCL चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव भाखड़ा डैम में बरामद, 10 मार्च से थे लापता
  • विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की
  • HPPCL प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल, परिजनों और कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप
  • सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी ने उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता बताई

Vimal Negi Death Case: हिमाचल प्रदेश में HPPCL (हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत का मामला अब सियासी तूल पकड़ रहा है। 10 मार्च से लापता विमल नेगी का शव बीते दिन बिलासपुर के भाखड़ा डैम में बरामद हुआ, जिसके बाद से राज्य में कानून व्यवस्था और HPPCL प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

विपक्ष ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच आवश्यक हैनेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि HPPCL में पहले भी कई अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं, ऐसे में विमल नेगी का अचानक लापता होना और फिर शव मिलना कई गंभीर प्रश्न खड़े करता है

“यह जांच का विषय है कि विमल नेगी ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई। उनकी पत्नी और कर्मचारियों ने भी HPPCL प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरकार को चाहिए कि मामले की गहनता से जांच करवाए और सीबीआई को यह मामला सौंपे,” – जयराम ठाकुर, नेता विपक्ष।

इस मामले पर सरकार भी सक्रिय नजर आ रही है

राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की गई है और उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है। उन्होंने कहा, “कई सवाल उठ रहे हैं, और हम सच तक पहुंचना चाहते हैं। सरकार निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी।”

HPPCL प्रबंधन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, और परिजन व कर्मचारियों ने कई आरोप लगाए हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या वाकई इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाती है