➤ CBI आज बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर देसराज से करेगी पूछताछ
➤ सुप्रीम कोर्ट आदेश पर पूछताछ की होगी वीडियोग्राफी, तीन घंटे की सीमा तय
➤ कर्मचारियों ने भी माना मानसिक प्रताड़ना, अगली पूछताछ IAS हरिकेष मीणा और डायरेक्टर पर्सनल से संभव
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI आज बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर देसराज से पूछताछ करेगी। उन्हें सुबह 11 बजे शिमला कैंप ऑफिस बुलाया गया है। यह पूछताछ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगी और इसकी पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। कोर्ट ने साफ किया है कि यह पूछताछ अधिकतम तीन घंटे तक ही की जाएगी।
दरअसल, विमल नेगी की मौत को लेकर परिजनों ने देसराज, पूर्व HPPCL एमडी हरिकेष मीणा और डायरेक्टर पर्सनल शिवम प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिजनों ने इन अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसी आधार पर छोटा शिमला पुलिस थाना में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। परिजनों की मांग पर हिमाचल हाईकोर्ट ने यह मामला CBI को ट्रांसफर किया।
अब तक इस केस में जिन पर आरोप लगे थे, उनसे CBI ने कोई पूछताछ नहीं की थी। यह पहली बार है जब CBI सीधे देसराज से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि एजेंसी उनसे वर्क कल्चर, विमल नेगी को परेशान करने, और पेखूवाला प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल पूछेगी।
इससे पहले CBI ने HPPCL के कर्मचारियों से पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार, कई कर्मचारियों ने माना कि विमल नेगी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था। यही वजह है कि परिजनों का आरोप और मजबूत हो रहा है कि अधिकारियों की प्रताड़ना से मजबूर होकर विमल नेगी ने आत्महत्या की।
CBI आगे इस मामले में IAS हरिकेष मीणा और पूर्व डायरेक्टर पर्सनल शिवम प्रताप को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। हरिकेष मीणा ने भी अग्रिम जमानत ले रखी है, जिस पर अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी।
इस केस में पहली गिरफ्तारी ASI पंकज कुमार की हो चुकी है, जिसे विमल नेगी की जेब से पेन ड्राइव निकालकर अपनी जेब में रखने के आरोप में पकड़ा गया था। हाईकोर्ट ने पंकज को जेल भेज दिया है।



