विराट कोहली को मिला प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद

|

  1. विराट कोहली को आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद और सराहना मिली।
  2. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक शतक।
  3. अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज।

Virat Kohli Spiritual Blessing: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बेहतरीन खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। हाल ही में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मिली सीख और प्रेरणा ने कोहली के प्रदर्शन में नया जोश भर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में कोहली ने शानदार शतक जमाया और भारत को यादगार जीत दिलाई। प्रेमानंद जी महाराज ने कोहली के समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा था कि उनकी मेहनत और खेल भावना लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। विराट ने न सिर्फ यह प्रेरणा आत्मसात की, बल्कि मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से इसे साबित भी किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को हाल ही में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से विशेष आशीर्वाद मिला। महाराज ने कोहली की क्रिकेट यात्रा, कड़ी मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण भारतीय क्रिकेट के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि कोहली की सफलता केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी उपलब्धियां पूरे देश में खुशी और ऊर्जा का संचार करती हैं।

जनवरी में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका व अकााय के साथ वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान महाराज ने कोहली को सलाह दी कि वे अपनी मेहनत और अनुशासन से कभी समझौता न करें। उन्होंने खेल और आध्यात्मिकता के बीच समानता बताते हुए कहा कि जैसे साधना मन को शांति देती है, वैसे ही कोहली की मेहनत और क्रिकेट उपलब्धियां करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाती हैं।

विराट का पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक शतक

इसी बीच, विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए भारत को चार विकेट से जीत दिलाई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की उपलब्धि भी शामिल है। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी, जबकि भारत ने 45 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ जल्द होगी रिलीज

विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ भी चर्चा में है। यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जीवन यात्रा पर आधारित है और जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म की आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा अब तक नहीं की गई है।