Follow Us:

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने PM राहत कोष में दिए 25 लाख, गरीबों के लिए कर रही खाने का इंतजाम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया डरी हुई है। भारत में भी इस वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के बिगड़ते हालात देख धार्मिल सामाजिक संस्थाएं और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अपनी तरफ से कुछ न कुछ धनराशि दान कर रहे हैं। वहीं, आपदा की इस घड़ी में हिमाचल की बेटी बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है।

इतना ही नहीं कंगना दिहाड़ी मज़दूरों के परिवारों के लिए खाने का इंतज़ाम भी कर रही हैं। साथ ही उनकी मां आशा रनौत ने भी अपनी एक महीने की पेंशन दान कर दी है। इस बात की जानकारी उनकी मैनेजर और बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दी है।

रंगोली ने ट्विटर पर स्‍क्रीन शॉट शेकर करते हुए कहा कि कंगना ने पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये दान द‍िए हैं। उन्‍होंने बताया कि कंगना पहले रकम ट्रांसफर करना चाहती थीं और फिर बताना चाहती थीं। इसलिए यह जानकारी देर से दी गई। रंगोली ने खुद भी रुपये दान किए हैं। उनके भाई भाई अक्षत रनौत ने भी कोरोना से निपटने को आर्थिक मदद भेजी है।