हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वोट डाला है। कांग्रेस विधायक भी वोट डालने विधानसभा पहुंच गए हैं। इससे पहले वह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आवास पर पहुंचे थे। वोटिंग 4 बजे तक होगी। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद गिनती शुरू होगी और उसी वक्त रिजल्ट घोषित होगा।
मतदान करने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक अधिकार का पालन कर रही है। राज्यसभा चुनावों में पहले भी उम्मीदवार आमने सामने होते रहे हैं। हालात और परिस्थितियों को देखते हुए अपना उम्मीदवार उतारा है। पहले भी इस तरह की परिस्थितियों में चुनाव हुआ है। विधायक अपनी अंतरात्मा से वोट देंगे। कांग्रेस के पास बहुमत है जबकि बीजेपी के पास कुछ कम आंकड़ा है लेकिन इस तरह का गणित बिगड़ते हुए देर नहीं लगती है।