शिमला में अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए बनाई गई एसआईटी के खिलाफ किसान सभा ने मोर्चा खोल दिया है। लोगों ने एसआईटी पर अवैध कब्ज़ा हटाने पर कोर्ट की आड़ में किसानों को उजाड़ने का काम करने के आरोप लगाए हैं। सीपीआईएम ने 21 मई यानी कल हाटकोटी में किसान सभा और फल उत्पादक संघ ने अवैध वन भूमि से सेब कटान के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस ऐलान के बाद सरकार, वन मंडल अधिकारी के मनमर्जी से काटे गए सेब के बगीचों सहित मकान खाली करने के नोटिस देने पर जुब्बल, कोटखाई और रोहड़ू में बागवान में आग भड़क गई है।
संघ के प्रतिनिधि गांव-गांव जाकर संदेश दे रहे हैं कि कल के आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में हाटकोटी कैंची पहुंच जाए ताकि सोई हुई सरकार को जगा सकें और बागवानों को न्याय दिला सके। सीपीआईएम के साथ बागवान आर-पार की लड़ाई के मूड़ में नज़र आ रहे हैं।