हिमाचल

शिमला में गहराया जल संकट, कई जगह 6 से 7 दिनों बाद पहुंच रहा पानी

  • निम्न स्तर पर पहुंचे जल स्रोत; रोजाना 30 से 35 टैंकर से की जा रही जल आपूर्ति

शिमला: बढ़ती गर्मी और सूखे के कारण शिमला में इन दिनों लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है कई इलाकों में चार से पांच तो कुछ इलाकों में हफ्ते बाद पानी पहुंच रहा है. ऐसे में लोगों को अब बावड़ी और हैंडपंप पर पहुंचकर पानी की जरूरत पूरी करनी पड़ रही है. 40 से 45 mld आवश्यकता वाले शिमला शहर में इन दोनों 31 से 33 mld पानी पहुंच रहा है. जल स्रोतों में पानी अपने निम्न स्तर तक पहुंच गया है ऐसे में अब केवल बारिश से उम्मीद है कि जल्द बरसात हो ताकि शहर में पानी की आवश्यकता है पूरी हो सके।

शिमला शहर के कई वार्ड पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं कुछ ऐसा ही हाल शिमला शहर के टुटू वार्ड का है. यहां लोगों को अब हैंडपंप पहुंच कर पानी की जरूरत पूरी करनी पड़ रही है. टुटू वार्ड के स्थानियों का कहना है कि यहां 6 से 7 दिनों बाद पानी आ रहा है. पानी की जरूरत पूरी करने के लिए हैंडपंप पहुंचना पड़ रहा है लेकिन यहां पर भी दो-दो घंटे कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पीने के पानी का इंतजाम हैंड पंप्स हो जाता है लेकिन रोजमर्रा के कामों जैसे कपड़े और बच्चों की वर्दी धोने के लिए बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

वहीं शिमला में पैदा हुए जल संकट को लेकर नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि शिमला पानी की जरूरत के लिए पूरी तरह से जल स्रोतों पर निर्भर है पानी के पुनः इस्तेमाल का कोई सिस्टम डेवलप नहीं है. फिलहाल 30 से 31 mld पानी शिमला पहुंच रहा है ऐसे में तीसरे और चौथे दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल स्रोतों में पानी बहुत काम बच गया है ऐसे में पानी की समस्या पैदा हो गई है. रोजाना 30 से 35 टैंकर पानी अलग-अलग इलाकों में , भेजे जा रहे हैं और शहर को चार भागों में बांटकर पानी की सप्लाई दी जा रही है.

लोमीटर पाइप लाइन बिछा दी गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बरसात से पहले भंडारण की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि शहर में पानी की जरूरत पूरी की जा सके. मेयर सुरेंद्र चौहान कहना है कि शिमला में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित करने के साथ-साथ पीने और इस्तेमाल के पानी को अलग अलग करने की जरूरत है ताकि भविष्य में शिमला में पानी की आवश्यकता की व्यवस्था की जा सके.

Kritika

Recent Posts

विकास का समय लग रहा उपचुनावों में: नरेश चौहान

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में जनता भाजपा को सबक…

15 hours ago

माँगों को लेकर पेंशनर्स का मंथन, JCC गठन की उठायी मांग, सरकार को दी चेतावनी

हिमाचल प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक शिमला के कालीबाड़ी हॉल में आयोजित की गई।…

15 hours ago

शिमला के चलौंठी में भूस्खलन से चार मंजिला भवन को खतरा

राजधानी शिमला बारिश के बाद लैंडलाइन की घटनाएं शुरू हो गई है। बीते दिन हुई…

15 hours ago

16वें वित्त आयोग के समक्ष हिमाचल ने मजबूती से रखा अपना पक्ष: विक्रमादित्य

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह दिल्ली दौरे से वापस लौटे.…

15 hours ago

हिमाचल प्रदेश में हावी हो रहा माफिया राज: बिंदल

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार…

15 hours ago

हिमाचल में दस्तक देते ही कमजोर पड़ा मानसून, एक सप्ताह में 32 फीसदी कम बारिश

हिमाचल में दस्तक देते ही कमजोर पड़ा मानसून, एक सप्ताह में 32 फीसदी कम हुई…

21 hours ago