Follow Us:

नूरपुर में भूस्खलन के कारण बनी कृत्रिम झील का मुहाना टूटा, 4 गांवों में बाढ़ का खतरा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नूरपुर के डन्नी पंचायत के खड़ेतर में भूस्खलन के कारण बनी कृत्रिम झील का मुंहाना टूटने से पानी का बहाव तेज हो गया है। स्थानीय निवासी सुरम ने जब तेज बहाव पानी का शोर सुना तो उसने मौके पर जाकर देखा और इसकी सूचना एसडीएम  सुरेंद्र ठाकुर को दी। एसडीएम ने पुलिस को सूचित किया तथा खड़ेतर की तरफ रवाना हो गए।

एसडीएम ने बताया कि सुबह तक करीब 10 फीट पानी निकाल दिया गया है। पानी धीरे-धीरे निकल रहा है इसलिए खतरा टला नहीं है औऱ लोगों को यहां से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि 18 अगस्त को भूस्खलन के कारण खड़ेतर में खड्ड में बांध बन गया था तथा उक्त क्षेत्र में 30 से 50 फुट पानी इकट्ठा हो गया था, उसके बाद प्रसाशन तथा एनडीआरएफ द्वारा उक्त डैम में पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाया गया था तथा डैम में छोटे-छोटे छेद किए गए थे। लेकिन रविवार को चंबा क्षेत्र में हुई बारिश के चलते खड्ड में जलस्तर बढ़ने से पानी के दबाव से डैम में बनाये गए छेद एक दम से खुल कर लगभग 20 गुना ज्यादा हो गया जिससे पानी की बहाव तेज हो गया।