शिमला शहर में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। शिमला के उपनगर संजोली, ख़ालिनी, पंथाघाटी, न्यू शिमला, टूटीकंडी, कसुम्पटी, टूटू और चक्कर आदि क्षेत्रों में भी 7 दिन से पानी नहीं आ रहा है। वहीं अब लोगो ने नगर निगम कार्यालय में ताला लागने की चेतावनी दे दी है ।
अब तक के इतिहास में शिमला में पानी की सबसे बड़ी समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। नगर निगम पानी मुहैया करवाने में नाकाम साबित हुआ है। मेयर लोगों को पानी की समस्या से जूझता छोड़ चीन दौरे पर चली गई है। अब प्रदेश की राजधानी पानी की बूंद बूंद के लिय तरस रही है।