कुल्लू में लारजी जलविद्युत परियोजना के बांध में जमा हुई सिल्ट को बाहर निकालने के लिए एक जुलाई को सुबह छह बजे से दो जुलाई सुबह छह बजे तक इस बांध से पानी छोड़कर फ्लशिंग की जाएगी। एडीएम अक्षय सूद ने बताया कि लारजी जलविद्युत परियोजना प्रबंधन ने इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचित किया है।
एडीएम ने बांध से नीचे ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोगों से फ्लशिंग कार्य के दौरान विशेष ऐहतियात बरतने तथा नदी से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने पर्यटकों से भी ब्यास नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया है।