Follow Us:

हिमाचल में मौसम ने फिर बदली करवट, विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

मनोज धीमान |

हिमाचल में अभी दो दिन पहले हुई ताजा बर्फबारी से जीवन पटरी पर लौटा ही नहीं और आज फिर से मौसम ने करवट ले ली है। आज फिर आसमान काले-काले बादलों से घिर गया है और बारिश के आसार भी बने रहे हैं। मौसम की करवट बदलने से तापमान में फिर गिरावट आई है। मौसम विभाग ने शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है। जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं।

इतना ही नहीं 13 जनवरी को शिमला, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर और लाहुल स्पीति में ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा निचले क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।