Follow Us:

हल्की बर्फबारी के बाद आगामी 20 नवंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम

|

तापमान के भी सामान्य बने रहने की संभावना

शिमला: बीते वर्षों के मुकाबले इस बार हिमाचल प्रदेश में सर्दियों ने जल्दी दस्तक दी. लेकीन प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के बाद अब लगभग अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले 20 नवंबर तक प्रदेश में मौसम के लगभग साफ बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अंदर पश्चिमी विक्षोभ लगभग निष्क्रिय रहेगा, जिसके चलते प्रदेश में धूप खिले रहने की संभावना है.

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि आने वाले 20 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी इलाके में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में तापमान भी सामान्य चल रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक तापमान ऊना में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान जिला लाहौल स्पीति के केलांग में -1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जिला शिमला में भी 18.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जो आम वर्षों के मुकाबले समान्य है.