शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में प्री-मानसून की दस्तक से एक और गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जल्द ही प्रदेश में मानसून की फुहारें भी शुरू होने वाली हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंदर पॉल ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है। अगले तीन दिनों में बारिश में कमी आएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 26 जून के बाद प्रदेश में मानसून प्रवेश करेगा। जून के अंत में मानसून की बारिश शुरू होगी।